Site icon 4pillar.news

शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख को मिली जान से मारने की धमकी,कॉलर ने कहा-दिवाली से पहले घर में घुस कर मारूंगा

देखें शहनाज़ गिल का वायरल फोटोशूट और डांस वीडियो

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। शख्स ने कॉल कर कहा कि दिवाली से पहले घर में घुस कर मारूंगा। संतोख सिंह ने खुद की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी अमृतसर को शिकायत दी है।

पंजाबी अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रह चुकी शहनाज़ गिल के पापा संतोख सिंह उर्फ़ सुख को एक अज्ञात शख्स ने फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। फोन पर बात करते समय शख्स ने शहनाज़ के पिता संतोख सिंह को दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी है। गिल के पिता को यह फोन कॉल तब आया जब वह पंजाब के ब्यास से तरनतारन जा रहे थे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार,युवक ने पहले संतोख सिंह को गाली  दी उसके बाद घर में घुसकर मारने की बात कही। इस मामले की शिकायत एसएसपी ( अमृतसर ग्रामीण ) को दर्ज करा दी गई है। थ्रेट कॉल के बाद संतोख सिंह बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने इस घटना के बाद पंजाब को छोड़ने की बात कही है।

संतोख सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा ,” मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं पंजाब छोड़ दूंगा। चंडीगढ़ या मुंबई में शिफ्ट हो जाऊंगा। अगर कुछ दिन में धमकी देने वाली की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा। ”

धमकी देने वाले का नाम

शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने कहा ,” कल मुझे हैप्पी नाम के एक शख्स का फोन आया। जिसने मुझे दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी है। मुझे लगता है कि वो मुझे निशाना बनाना चाहता है क्योंकि मैं एक हिंदू नेता हूं। ”

पुलिस कर रही है तलाश

शिकायत मिलने के बाद पंजाब के अमृतसर ग्रामीण इलाके की एसपी जसवंत कौर ने कहा ,” हमें संतोख सिंह की शिकायत मिली है। उनके पास पहले से ही दो गनमैन हैं और आज एक और को उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया। हम कॉल को ट्रेस कर गहन जांच करेंगे। ”

पहले भी हुआ हमला

बता दें , यह पहला मामला नहीं है जब संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी मिली हो। पिछले साल भी उनपर हमला हुआ था। साल 2021 में संतोख सिंह पर उस समय हमला हुआ था जब वह अमृतसर से ब्यास जा रहे थे। उस समय उनके गनमैन ने वाशरूम जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद वह जंडियाला गुरु इलाके के एक ढाबे में रुके थे। उसी समय दो हथियारबंद लोगों ने संतोख सिंह पर हमला कर दिया था। जिसमें वह बाल बाल बच गए थे।

Exit mobile version