डब्बू रतनानी की तरफ से किये गए शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरे सामने आयी हैं, जिनमे शहनाज एकदम अलग अवतार में नजर आ रहीं हैं।

डब्बू रतनानी की तरफ से किया गया शहनाज गिल का फोटोशूट उड़ा देगा आपके होश, देखिये शहनाज के फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें 

डब्बू रतनानी की तरफ से किये गए शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरे सामने आई हैं। जिनमे शहनाज एकदम अलग अवतार में नजर आ रहीं हैं।

बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी शहनाज गिल आये दिन इंटरनेट पर छायी रहती हैं। चाहे शहनाज का बोलने का स्टाइल हो या उनके वीडियो और फोटोज उनके फैंस को उनका हर एक स्टाइल पसंद आता है। अभी उनका लेटेस्ट फोटोशूट उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे मशहूर फैशन एंड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी द्वारा कि urया गया है।

वायरल हुआ शहनाज का लेटेस्ट फोटोशूट

शहनाज गिल ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शहनाज डीप गले वाले ब्लैक कलर के ब्लेजर में नजर आ रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड मेकअप किया हुआ है। जिसे ग्रे नेलपेंट और रेड लिपस्टिक ने कम्पलीट किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने  लिखा, “प्यार हवा की तरह होता है। आप उसे देख नहीं सकते लेकिन महसूश कर सकते हैं।”

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “अपने आप में विश्वाश रखो। फिर आपको कोई नहीं रोक सकता।” शहनाज का ये फोटोशूट उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

इसके अलावा शहनाज़ गिल ने ईद के अवसर पर बधाई दी है । पंजाब की कटरीना, शहनाज़ गिल ने ट्विटर पर लिखा ,” आप सभी को ईद मुबारक । ” शहनाज के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं ।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“डब्बू रतनानी की तरफ से किया गया शहनाज गिल का फोटोशूट उड़ा देगा आपके होश, देखिये शहनाज के फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें ” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *