Assam CM: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने उन्हें रात 2 बजे फोन किया और हमने बातचीत की।
Assam CM: कौन है शाहरुख खान ?
वहीं एक दिन पहले ही सीएम ने शाहरुख खान को पहचानने से भी इंकार कर दिया था। सीएम ने पूछा था कि, ‘कौन है शाहरुख खान ?’
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली है, लेकिन इस फिल्म को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल बीते शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नरेंगी (असम) में सिनेमाघरों के सामने पठान फिल्म का विरोध किया था और फिल्म के पोस्टर भी जलाए थे।
क्या है पूरा मामला ?
वहीं जब शनिवार को असम के सीएम हिमंत बिसवा सरमा से इस फिल्म के विरोध को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूछा, कौन है शाहरुख खान ? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता। सीएम ने कहा था कि खान का मुझे कोई फोन नहीं किया है लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो बॉलीवुड के लोगो ने मुझे फोन किया है। अगर खान मुझे फोन करते है तो मैं इस मामले को गंभीरता से से देखूंगा। वहीं अगर कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।
शाहरुख़ ने रात 2 बजे मिलाया सीएम को फोन
वहीं इस ब्यान के बाद शाहरुख खान ने रात 2 बजे असम के सीएम को फोन किया। इस बात की जानकारी सीएम ने खुद एक ट्वीट करते हुए दी है। असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ”बॉलीवुड अभिनेता श्री शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने सुबह 2 बजे बात की।
उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई। मैंने उन्हें आश्वाशन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।”
प्रातिक्रिया दे