शाहरुख खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर पुराने दिनों को याद किया। किंग खान ने बताया कि उन्होंने 34 साल पहले अपने पत्नी गौरी खान को पहले वेलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दिया था। 

शाहरुख खान ने पहले वेलेंटाइन पर गौरी खान को दिया था ये खास गिफ्ट, 34 साल बाद किया खुलासा 

शाहरुख खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर पुराने दिनों को याद किया। किंग खान ने बताया कि उन्होंने 34 साल पहले अपने पत्नी गौरी खान को पहले वेलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दिया था।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ‘रोमांस का बादशाह’ भी कहा जाता है। फिल्मों में तो आपने उनके प्यार-महोब्बत की कहानियां बहुत देखी होंगी। लेकिन क्या आप जानते है कि शाहरुख खान की रियल लाइफ की लव स्टोरी भी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ही उनकी पहली और आखरी गर्लफ्रेंड थी। दोनों ने कंई सालों तक एक दूजे को डेट किया था और साल 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। ऐसे में आज वेलेंटाइन डे के मौके पर शाहरुख खान ने पुराने दिनों को याद किया है।

शाहरुख ने पहले वेलेंटाइन पर गौरी को दिया था ये गिफ्ट

दरअसल शाहरुख खान ने आज ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान अभिनेता ने फैंस के कंई सवालों के जवाब दिए। वहीं इस सेशन के दौरान एक फैन ने किंग खान से सवाल किया कि उन्होंने अपने पहले वेलेंटाइन पर गौरी खान को क्या गिफ्ट दिया था ?

फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “अगर मुझे ठीक से याद है तो इस बात को 34 साल हो गए है…. मैंने गुलाबी प्लास्टिक की बालियों का एक सेट दिया था।”

इस तरह से शाहरुख खान ने अपनी लेडीलव को वेलेंटाइन पर दिए पहले गिफ्ट को याद किया। आस्क एसआरके सेशन के दौरान किंग खान ने कंई यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने SRK से पूछा, “आप वेलेंटाइन डे पर अपने चाहने वालों (फैंस) से क्या गिफ्ट लेना चाहेंगे ?” शाहरुख ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “आप लोग मुझे पहले ही गिफ्ट दे चुके है… पठान को ढेर सारा प्यार देकर।”

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें शाहरुख खान की फिल्मों कि तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं इसके अलावा शाहरुख़ जल्द ही ‘जवान’ और ‘डंकी’ फिल्मों में नजर आएँगे।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“शाहरुख खान ने पहले वेलेंटाइन पर गौरी खान को दिया था ये खास गिफ्ट, 34 साल बाद किया खुलासा ” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *