बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी जवानी के दिनों की एक फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए बिग बी ने बहुत ही गहराई वाला कैप्शन दिया है।
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं अमिताभ बच्चन
बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अपने निजी जीवन और समसामयिक विषयों पर भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही में सर बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है। जिसको साझा करते हुए उन्होंने बड़ा ही प्यारा और गहराई वाला कैप्शन भी दिया है। उन्होंने जिंदगी के एक अलग अलग पड़ावों के बारे में बयां किया है।
जानिए ट्विटर पर क्या लिखा ?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पुरानी फोटो जो कि ब्लैक एंड वाइट है को शेयर करते हुए ट्वीट किया और अपने जवानी के दिनों को की यादों को ताजा किया। ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा,” जवानी की झलक पलक झपकते ही गुजर जाती है। फलक का इंतजार करती कुछ यादें बस रह जाती है।” बिग बी के इस फोटो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को उनकी यह फोटो बहुत पसंद आ रही है।
T 4005 –
जवानी की झलक, पलक झपकते ही गुज़र जाती हैं ,
फ़लक़ का इंतेज़ार करती कुछ यादें, बस रह जाती हैं pic.twitter.com/6YQX2Wkr7l— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 21, 2021
आपको बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन टीवी के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को होस्ट कर रहे हैं। केबीसी को पूरे 21 साल हो गए हैं। जिसके बारे में बिग बी ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए इस लंबे सफर के बारे में बताया।
टीवी के सबसे लोकप्रिय गेम शो के केबीसी के 21 साल का शानदार सफर तय होने पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि केबीसी की शुरुआत तब हुई थी जब तकनीक ज्यादा विकसित नहीं थी। यह शुरू हुआ था जब वर्तमान क्रिकेट कप्तान विराट कोहली मात्र 12 साल के थे और हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की उम्र महज 3 साल की थी।
केबीसी में क्या-क्या हुए बदलाव
उन्होंने 13वे सीजन के शुरू होने से पहले इसमें क्या क्या बदलाव हुए उसके बारे में भी बताया। बिग बी ने बताया कि सीजन में टाइमर का नाम बदलकर ‘धुकधुकी जी’ कर दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस सीजन में ऑडियंस पोल लाइफ लाइन की वापसी हो गई है।
बच्चन साहब ने आगे बताया कि पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के चलते स्टूडियो में दर्शक नहीं थे। इस सीजन में सभी सावधानियों को बरतते हुए स्टूडियो में दर्शक वापस आ गए हैं और यही उनकी ऊर्जा का टॉनिक है। टीवी शो के में प्रतियोगियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा ,”अगर मैं किसी को हॉट सीट पर आमंत्रित करता हूं तो यह किसी को मेरे घर में आमंत्रित करने जैसा है।”