Site icon 4PILLAR.NEWS

शर्लिन चोपड़ा ने ब्रैस्ट प्रत्यारोपण हटवाए, बोलीं-भारी बोझ शरीर से अलग

Sherlyn Chopra breast implants

Sherlyn Chopra breast implants:बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपनी ब्रैस्ट सर्जरी कराई है। मॉडल ने अपने स्तन प्रत्यारोपण को हटवा दिया है।

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रैस्ट सर्जरी

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपनी सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स को हटाने का सर्जरी कराया है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Sherlyn Chopra ने खुद अपने अनुभव को शेयर किया। प्रत्येक इम्प्लांट का वजन 825 ग्राम था। इन्हें हटाने के बाद वह खुद को “तितली की तरह हल्का” महसूस कर रही हैं। यह फैसला उन्होंने महीनों की पीड़ा के बाद लिया। जो स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मुद्दों से जुड़ा था।

Sherlyn Chopra breast implants removed

Sherlyn Chopra ने करियर की शुरुआत में ये इम्प्लांट्स लगवाए थे, लेकिन हाल के महीनों में उन्हें पीठ, गर्दन, छाती और कंधों में लगातार दर्द हो रहा था। डॉक्टरों की जांच से पता चला कि इतने भारी इम्प्लांट्स (कुल मिलाकर 1.65 किलोग्राम) छाती की मांसपेशियों, रीढ़ की हड्डी और समग्र बॉडी पोस्चर पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे थे। जिससे मोबिलिटी प्रभावित हो रही थी। यह दर्द क्रॉनिक था। जो उनकी दैनिक जिंदगी को मुश्किल बना रहा था। सर्जरी से पहले उन्होंने कई मेडिकल टेस्ट कराए और विशेषज्ञों से सलाह ली।

Sherlyn Chopra breast: यह 38 वर्षीय शर्लिन चोपड़ा का दूसरा कदम था प्राकृतिक स्वरूप की ओर लौटने का , 2023 में अगस्त में उन्होंने अपने फेशियल फिलर्स भी हटवाए थे।

शर्लिन चोपड़ा की छाती का 1.65 वजन कम हुआ

Sherlyn Chopra breast: एक कुशल डॉक्टर्स की टीम ने “ब्रेस्ट एक्सप्लांट सर्जरी” की। जिसमें सिलिकॉन इम्प्लांट्स को पूरी तरह निकाला गया। शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल बेड से वीडियो शेयर किए। जहां वे सर्जरी के बाद की रिकवरी दिखा रही थीं। प्रत्येक 825 ग्राम, जो सामान्य से काफी भारी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, बड़े इम्प्लांट्स स्वास्थ्य जोखिम बढ़ा सकते हैं। जैसे पोस्चरल समस्याएं और लगातार दर्द रहना।

खुद हल्का फुल्का महसूस कर रही हैं शर्लिन चोपड़ा

सर्जरी के बाद Sherlyn Chopra ने कहा, “ये भारी बोझ मेरे सीने से हट चुके हैं। 825 ग्राम प्रत्येक। मैं तितली की तरह हल्की महसूस कर रही हूं।” वे अब ज्यादा मोबाइल और एनर्जेटिक फील कर रही हैं, और रिकवरी की राह पर हैं।

Sherlyn Chopra breast implants: शर्लिन चोपड़ा का ब्यान

Sherlyn Chopra breast: शर्लिन ने इंस्टाग्राम रील्स और पोस्ट्स के जरिए अपना अनुभव शेयर किया। एक वीडियो में उन्होंने हिंदी में कहा: “ये भारी बोझ मेरे सीने से हट चुके हैं। देश के युवा पीढ़ी से मेरी गुजारिश है कि सोशल मीडिया पर गलत प्रभावित होकर एक्सटर्नल वैलिडेशन पाने की चाहत में अपने बॉडी के साथ कोई खिलवाड़ न करें।”

उन्होंने आगे कहा ,”आपको जो भी करवाना हो, उसके प्रोस एंड कॉन्स को कंसिडर करके, अपने फैमिली और मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ इन-डेप्थ डिस्कशन्स करें। कोई जल्दबाजी न करें। भीड़ का हिस्सा बिल्कुल न बनें। अपनी ऑथेंटिसिटी और रियलनेस की हिफाजत करें। ”

ये भी पढ़ें : Ikk Kudi मूवी की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Exit mobile version