Shivangi Joshi ने धूमधाम से मनाया छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे,

Shivangi Joshi ने धूमधाम से मनाया छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे, कहा- ‘मुझे तुम पर गर्व है’

Shivangi Joshi ने अपने छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करती रहती है। वहीं आज शिवांगी के छोटे भाई समर्थ जोशी (Shivangi Joshi Brother) का बर्थडे है। एक्ट्रेस ने बीती देर रात उनका बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया।

Shivangi Joshi ने यूं मनाया छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे

हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली वीडियो में शिवांगी के भाई समर्थ को अपना बर्थडे केक कट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस इस दौरान एक्ट्रेस अपने बेबी ब्रदर के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, जो अब बिल्कुल भी छोटा नहीं रहा। मुझे हर दिन आप पर गर्व है। आई लव यू सो मच।”

Shivangi Joshi ने धूमधाम से मनाया छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे,

शेयर की तस्वीरें

शिवांगी ने अपने भाई की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लग रही है। वहीं इस दौरान उन्हें अपनी मम्मी और भाई के साथ पोज देते देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक केक भी नजर आ रहा है, जिसपर हैप्पी बर्थडे कान्हा लिखा है।’

Shivangi Joshi ने धूमधाम से मनाया छोटे भाई Samarth Joshi का बर्थडे,

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो शिवांगी जोशी को पिछली बार अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के वेब शो ‘Heartbeates’ में देखा गया था। इस शो में उनके साथ हर्ष बेनीवाल मुख्य रोल में नजर आए थे।

यह भी देखें: शिवांगी जोशी ने फैमिली संग काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आई एक्ट्रेस 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *