Shivangi Joshi किडनी इन्फेक्शन के चलते हॉस्पिटल में भर्ती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Josh) की तबियत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है। बीते दिनों एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रही थी। इस फोटो को शेयर करते हुए शिवांगी ने बताया था कि उन्हें किडनी में इन्फेक्शन हो गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था की वे भगवान के आशीर्वाद, और अपने फैमिली फ्रैंड्स और डॉक्टर्स के स्पॉट से फ़िलहाल बेहतर महसूस कर रही है। वहीं अब शिवांगी ने हॉस्पिटल से लेटेस्ट फोटो शेयर की है।
शिवांगी ने शेयर की हॉस्पिटल से फोटो
दरअसल शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। शिवांगी ने हॉस्पिटल से अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान है और उन्होंने दो अँगुलियों से विक्ट्री साइन बनाया है। इस फोटो को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रही है।
अब कैसी है एक्ट्रेस की तबियत ?
इस फोटो को शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा, ‘हाय एव्रीवन, तबियत का हाल-चाल पूछने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे डीएम्स और कमेंट्स के जरिए आपका ढेर सारा प्यार और दुआएँ मिली। मैं बहुत आभारी हूँ। अभी बहुत अच्छा महसुस कर रही हूँ और जल्दी से ठीक हो रही हूँ।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।
इस सीरियल में नजर आएंगी शिवांगी जोशी
बता दे कि शिवांगी जोशी ने साल 2013 में टीवी सीरियल ‘खेलती है जिंदगी आँख मिचोली’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात की थी। शिवांगी वैसे तो कंई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है लेकिन स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता है क्या कहलाता है’ से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। वहीं अब शिवांगी कलर्स टीवी के सीरियल ‘बेकाबू’ में नजर आएंगी।
प्रातिक्रिया दे