Site icon www.4Pillar.news

यह देश को लूटने का सही समय है: शुजीत सरकार

बॉलीवुड डायरेक्टर शुजीत सरकार का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में शुजीत सरकार ने देश को लूटने की बात कही है। जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा ,इसके क्या हैं मामला ?

फिल्म निर्देशक शुजीत सरकार का ट्वीट खूब हो रहा है ppवायरल

विक्की डोनर फिल्म के निर्देशक हैं शुजीत सरकार

शुजीत सरकार ने देश के हालात पर किया ट्वीट

बॉलीवुड डायरेक्टर शुजीत सरकार का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट में शुजीत सरकार ने देश को लूटने की बात कही है। जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा ,इसके क्या हैं मामला ?

जहां एक तरफ देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और जेएनयू मामले को लेकर देश भर में आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहीँ बॉलीवुड निर्देशक शुजीत सरकार के एक ट्वीट ने लोगों का ध्यान खींचा है। अपने इस ट्वीट में निर्देशक ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा है।

शुजीत सरकार ने अपने ट्वीट में लिखा ,” सभी बिज़नेस टाइकून को नमस्कार। यह देश को लूटने का सही समय है। अब देश की आधी से अधिक जनसंख्या अंधी हो चुकी है। लूटो जैसे तुम चाहो लूटो। क्योंकि देश को पता ही नहीं क्या हो रहा है। ” शिल्पा शेट्टी का मेकअप वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा ,” जब मैं भगवान से मिलूंगा तो उनसे कहूंगा कि इंसान को बिना पेट के बनाए। ( पेट ही इंसान की सभी परेशानियों का कारण है। ) ताकि अस्तित्व की लड़ाई न रहे।” Video: देसी छोरी सपना चौधरी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

फिल्म निर्देशक शुजीत सरकार यहीं नहीं रुके ,उन्होंने एक और ज़बरदस्त ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा ,” यह वास्तव में सभी नागरिकों के लिए सब कुछ तुरंत भूल जाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का समय है। दुनियाभर में क्या हो रहा है देखें। हमें चाहिए कि हम सब नफरत और मतभेद भुला दें और आत्मनिर्भर होकर देश को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। ” बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के समर्थन पर ट्वीट कर दी सफाई

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1214261724636860417
https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1214378898772725762

शुजीत सरकार ने पीकू, पिंक और विक्की डोनर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी ये फ़िल्में काफी फेमस हुई।

Exit mobile version