श्वेता तिवारी और रोनित रॉय 22 सालों बाद फिर साथ आए नजर, प्रेरणा और मिस्टर बजाज की रोमांटिक तस्वीरें देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कनें 

श्वेता तिवारी और रोनित रॉय की हाल ही में कुछ रोमांटिक तस्वीरें सामने आई है। बता दे कि दोनों ने 22 साल पहले मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में साथ में काम किया था।

एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasauti Zindagi Kay) की आज भी खूब चर्चा होती है। साल 2001 में आए इस सीरियल में सीजान खान, श्वेता तिवारी और रोनित रॉय अहम भूमिका में नजर आए थे। इस सीरियल से श्वेता को प्रेरणा और रोनित को मिस्टर बजाज के नाम से घर-घर में पहचान मिली थी। वहीं अब कसौटी जिंदगी के 22 सालों बाद श्वेता और रोनित साथ नजर आए है। हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई जिन्होंने आते है सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

22 सालों बाद फिर साथ दिखे श्वेता तिवारी और रोनित रॉय

दरअसल रोनित रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें श्वेता तिवारी संग रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। सामने आई तस्वीरों में दोनों की कैमस्ट्री देखते ही बनती है। फैंस के लिए इन तस्वीरों से नजरे हटा पाना मुश्किल है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, ‘हमारे जूनून की खुशबु हमारे दिल की कहानी बताती है। रोमांस के इस चंचल क्षणों में हमारे जुड़े रहें। बने रहें।’

फैंस को याद आए प्रेरणा और मिस्टर बजाज

रोनित और श्वेता की ये तस्वीरें उनके किसी नए प्रोजेक्ट की तरफ इशारा करती है। वहीं ये तस्वीरें देख उनके फैंस को फैंस को ‘कसौटी जिंदगी के‘ की प्रेरणा और मिस्टर बजाज की याद आ गई है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मिस्टर  बजाज और प्रेरणा।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाओ, लवली। ये तस्वीरें देख मेरे दिल की धड़कन बहुत तेज हो रही है। बेसब्री से इंतजार।’ एक ने लिखा, ‘हे भगवान … यकीन नहीं हो रहा। कृपया जल्दी से वापस आए।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *