Sawan 2025: सावन का महत्व, व्रत, त्यौहार और महत्वपूर्ण तिथियां

Sawan 2025: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में भगवान शव और माता पार्वती की पूजा अर्चना होती है। हिंदू पंचांग का पांचवा महीना श्रावण हर साल आमतौर पर जुलाई-अगस्त में आता है।

Sawan 2025 का महत्व, व्रत, त्यौहार और महत्वपूर्ण तिथियां

सावन कब से शुरू है: हिंदू धर्म में श्रावण महीने का अत्यंत महत्व है। साल 2025 का सावन महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा और 9 अगस्त को समाप्त होगा।इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

सावन माह का महत्व

सावन का महीना भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस माह में भगवान शिव पृथ्वी पर विचरण करते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। शिव पुराण के अनुसार, इस माह में शिव पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रावण में पड़ने वाले सोमवार को विवाहित महिलाएं अपने दाम्पत्य जीवन और घर की सुख शांति के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, अविवाहित लड़कियां अपना मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं।

सावन महीने की कांवड़ यात्रा कब शुरू होगी

सावन 2025 की कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है और 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होगी। इस दौरान शिव भक्त हरिद्वार, गंगोत्री और शिव सागर से गंगा जल लाकर अपने घर के नजदीकी शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।

श्रावण महीने के प्रमुख व्रत

सावन महीने पड़ने वाले सोमवार के व्रत बहुत पवित्र माने जाते हैं। सोमवार के दिन भक्त स्नान करने के बाद शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, फल,फूल, भांग धतूरा आदि चढ़ाते हैं। इस दौरान भक्त ॐ नमः शिवाय महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते हैं। मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। यह व्रत विवाहिताओं द्वारा पति की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए रखा जाता है।

सावन 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
  • सावन प्रारंभ: 11 जुलाई 2025 को रात 02:06 बजे शुरू होगा।
  • समापन 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगा। इस तिथि को रक्षा बंधन 2025 भी मनाया जाएगा।
  • सावन का पहला सोमवार व्रत, 14 जुलाई को शुरू होगा।
  • दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को पड़ेगा।
  • तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को पड़ेगा।
  • चौथा सोमवार व्रत: 4 अगस्त को
  • मंगला गौरी व्रत: 4 मंगलवार
  • सावन शिवरात्रि 2025 तारीख:  23 जुलाई है
  •  भोम प्रदोष: 22 जुलाई
  • बुध प्रदोष: 6 अगस्त
  • हरियाली अमावस्य: 24 जुलाई
  • हरियाली तीज 27 जुलाई
  • नाग पंचमी: 29 जुलाई
  • पुत्रदा एकादशी: 5 अगस्त 2025

सावन के महीने में हर सोमवार को शिवलिंग का जलभिषेक करना सुख समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में सात्विक भोजन करना चाहिए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top