
Jeete Ji Maregi: यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें ननद और भाभी हरियाणवीं सॉन्ग ‘ मन्ना जीते जी मारेगी डेंजर लुक तेरी’ पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
Jeete Ji Maregi गाने पर ननद भाभी ने किया जबरा
सोशल मीडिया पर हर रोज डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें ननद और भाभी हरियाणवी गाने ‘मन्ना जीते जी मारेगी डेंजर लुक तेरी ‘ पर जबरा डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में भाभी ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है वहीँ ननद ने जींस टॉप पहना है। दोनों एक दूसरे से बेहतर डांस करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अगर यूजर्स के कमेंट देखें तो भाभी अपनी ननद पर भारी पड़ रही है। रेड कलर की साडी में भाभी का डांस लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। हालांकि , ननद के डांस मूव्स भी बहुत शानदार हैं।
देखें, ननद भाभी का डांस वीडियो
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों का डांस देखने के लिए गाँव के लोग इकट्ठा हुए हैं। वहीँ सास चारपाई पर बैठकर अपनी बेटी और बहु का डांस देख रही है।
आपको बता दें , इस वीडियो को तीन साल पहले अलका म्यूजिक हिट नाम के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया था। भाभी और ननद के इस डांस कंपीटिशन को अब तक 237,869,755 बार देखा जा चूका है। यूजर्स इस वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। कोई भाभी को सुपर बता रहा है तो कोई ननद के डांस की तारीफ़ कर रहा है।
- बारिश में बेटे आजाद संग फुटबॉल खेलते नजर आए Aamir Khan, दिल जीत लेगा पार्किंग एरिया का ये वीडियो
- जैस्मिन भसीन को अली गोनी ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, देखिए एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो
- Viral Video: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था लड़का, हरियाणा की नामी यूनिवर्सिटी से वायरल हुआ वीडियो