कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है । भारत में COVID 19 महामारी के कारण अब तक 418987 मरीजों की मौत हो चुकी है । ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 जुलाई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 418987 लोगों की मौत हो चुकी है ।
गुरुवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 41383 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं । जिसके बाफ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है । पुरे भारत में पिछले 24 घंटों में 507 मरीजों की मौत हो चुकी है । जिसके बाद तक कुल 4,18,987 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं ।
भारत में पिछले 24 घंटे में 38,652 मरीज कोरोना की जंग जीतकर ठीक हुए हैं और देशभर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं । जिसके बाद अब कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,04,29,339 हो गया है । मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,09,394 रह गई है ।
वहीँ, देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41,78,51,151 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं ।