Sonakshi Sinha wedding video: सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए है। वहीं अब इस कपल ने अपनी शादी का एक प्यार सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों के परिवार, करीबी दोस्त ….
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी कर ली है। इस कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो (Sonakshi Sinha wedding video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब इस नवविवाहित जोड़े ने खुद अपनी शादी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। सोनाक्षी और जहीर की शादी का ये वीडियो प्यार, खुशी, हंसी, आंसू सहित कंई इमोशंस से भरपूर है।
Sonakshi Sinha और जहीर की शादी का वीडियो
सामने आए वीडियो में सोनाक्षी और जहीर की शादी रजिस्टर होने का पल देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों के चेहरे पर पति-पत्नी बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं जहीर संग शादी होते ही सोनाक्षी काफी इमोशनल हो जाती है और उनकी आँखों से आंसू बहने लगते है। वीडियो में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और माँ पूनम सिन्हा भी उनके साथ नजर आ रहे है।
वहीं शादी के दौरान एक ऐसा पल भी आता है जब सोनाक्षी की सहेलियाँ जहीर को जीजू नंबर 1 कहकर छेड़ते नजर आई। इसके अलावा एक्टर सिद्धार्थ ने भी शत्रुघ्न सिन्हा के स्टाइल में खामोश कहकर सभी को हंसा दिया।
सोनाक्षी ने लिखी ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘फैमिली, फ्रैंड्स, प्यार, दोस्ती, हंसी, बेवकूफी भरे कमेंट्स, इधर उधर भागते बच्चे, खुशी के आंसू, उत्साह, चीखे, मस्ती, खुशी, प्रत्याशा, घबराहट इमोशंस और सबसे बढ़कर सबसे शुद्ध खुशी। यह हमारा अस्त-व्यस्त छोटा सा शादी का घर था और यह बिलकुल परफेक्ट था… यह हम थे।”
प्रातिक्रिया दे