Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal डिवोर्स

जहीर इकबाल संग तलाक के कमेंट पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, कहा- ‘पहले तुम्हारे माँ-बाप…’

दरअसल एक ट्रोल ने Sonakshi Sinhaऔर Zaheer Iqbal को ट्रोल करते हुए कहा कि जल्द ही उनका तलाक होने वाला है। वहीं ये कमेंट देखकर सोनाक्षी इतना भड़क गई कि उन्होंने उस ट्रोल की क्लास लगा दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जब से जहीर इकबाल से शादी की है, वे तभी से ट्रोल्स के निशाने पर बनी रहती है। दरअसल लोग उन्हें अलग धर्म के शख्स के साथ शादी करने पर अक्सर ट्रोल करते रहते है। सोनाक्षी के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा भी कंई बार अपनी बेटी का सोशल मीडिया पर बचाव कर चुके है। वहीं अब एक बार फिर एक सोशल मीडिया यूजर ने सोना और जहीर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि जल्द ही उनका तलाक होने वाला है।

Sonakshi-Zaheer ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

वहीं अब की बार सोनाक्षी तलाक का कमेंट देखकर चुप नहीं रही, बल्कि उन्होंने उस सख्श को मुँहतोड़ जवाब दिया। सोना ने उस यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, “पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम… प्रॉमिस।”

View this post on Instagram

A post shared by Filmygalaxy (@filmygalaxy)

सोनक्षी का ये बेबाक अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है है। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि एक्ट्रेस ने सभी ट्रोलर्स को अच्छा जवाब दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वाओ सोना, बेस्ट रिप्लाई।’ एक ने लिखा, ‘सही जवाब दिया, लव यू सोना।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

सात साल की डेटिंग के बाद रचाई थी शादी

बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल की डेटिंग के बाद साल 2024 में शादी रचाई थी। इस शादी में उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोना ने लिखा था कि, “आज ही के दिन, सात साल पहले (23.6.2017) हमने एक दूसरे की आँखों में प्यार को उसके सब शुद्ध रूप में देखा था और आज उसे थामे रखने का फैंसला किया। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के माध्यम से मार्गदर्शन किया और इस पल तक ले गया। जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे देवताओं के आशीर्वाद से आज हम पति-पत्नी है।”


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *