Site icon www.4Pillar.news

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सोनू सूद नहीं कर पा रहे लोगो की मदद , बोले-हम हार गए

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लोगो की काफी मदद की है। लेकिन अब सोनू सूद कह रहे है कि वो फेल हो गए है । हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी फेल हो गया है ।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लोगो की काफी मदद की है। लेकिन अब सोनू सूद कह रहे है कि वो फेल हो गए है । हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी फेल हो गया है ।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है । कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते मामलो से मरीजों को अस्पतालों में बेड ,ऑक्ससीजन और अन्य सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है । एक्टर सोनू सूद को भी मरीजों के लिए दवाईओ का इंतजाम करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं । सोनू सूद ने इस पर चिंता जताई है ।

एक्टर ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि मै , मेरी पूरी टीम , और हमारा पूरा हेल्थ केयर सिस्टम फ़ैल हो गया , बेड के लिए रिक्वेस्ट 570 लेकिन मै 112 अरेन्ज कर पाया । रैमडीसीवीर के लिए रिक्वेस्ट 1477 लेकिन में 18  अरेंज कर पाया

इसी के साथ उन्होने इंस्टग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया इसमें एक्टर ने लिखा “किसी को ,कहीं आपकी जरूरत है ” इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके फैंस उनका होंसला बढ़ा रहे है और उनके काम की काफी सराहना कर रहे हैं ।

आप को बता दे कि सोनू सूद पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित हो चुके है । इसकी जानकारी खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने फैंस को दी थी । उन्होंने लिखा था ,” घबराने की कोई जरूरत नहीं है ,मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। आप चिंता मत करे । यह मुझे आपकी समस्याओ को हल करने का पर्याप्त समय दे रहा है। याद रखे मैं आपकी मदद के लिए हमेशा आपके साथ हूँ ।”

Exit mobile version