Site icon 4PILLAR.NEWS

सोनू सूद के पास आई 41,660 कोरोना मरीजों की रिक्वेस्ट, बोलें-इतने लोगो की मदद करने में लग जाएंगे 14 वर्ष 

Sonu request: सोनू सूद के पास आई 41,660 कोरोना मरीजों की रिक्वेस्ट

Sonu request: गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना मरीजों की मदद में लगे हुए हैं। अभी उनके पास एक दिन में 41,660 लोगो की रिक्वेस्ट आयी है। इस पर सोनू सूद ने कहा कि इतने लोगो की मदद करने में मुझे 14 साल लग जायेंगे।

Sonu request: सोनू सूद के पास आई 41,660 कोरोना मरीजों की रिक्वेस्ट

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद लोगो की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहें हैं। सोनू सूद लगातार कोरोना मरीजों को ऑक्सीज़न,बेड दिलाकर लोगो की मदद कर रहें हैं। हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमे उन्होंने दिखाया है कि कैसे एक दिन में उनके पास 40,000 से ज्यादा लोगो की रिक्वेस्ट आई हैं।

रियल हीरो सोनू सूद का ट्वीट

अभिनेता सोनू सूद ने अपनी पोस्ट में लिखा ” कल मेरे पास 41,600 लोगो की रिक्वेस्ट आई है। हम सभी तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम कर नहीं पा रहें हैं। अगर में सभी तक पहुंचने की कोशीश करू तो इसमें मुझे 14 साल लग जायेंगे। यानि में 2035 तक सभी लोगो की मदद कर पाऊंगा।

सोनू सूद के इस पोस्ट को पढ़कर लोग उनकी बातों से सहमत हो रहे है और उनके कहने पर आगे आकर लोगो की मदद भी कर रहें हैं।

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद पिछले वर्ष से ही लगातार कोरोना मरीजों की मदद में लगे हुए हैं। वो मदद पाने वाले लोगो के मेसेजस का न केवल जवाब देते हैं बल्कि तत्काल उनकी मदद भी करने हर संभव प्रयास करते है।

अभिनेता से मदद पाने वालो की लिस्ट में आम लोग ही नहीं बल्कि क्रिकेटर से लेकर अन्य सितारे भी शामिल हैं। इसके अलावा सोनू सूद का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है । जिसमें उन्होंने रेमेडिसीवर इंजेक्शन को लेकर चिंता नहीं करने की बात कही है ।

दरअसल, सोनू सूद से कार्तिक सनी नाम के एक जरूतमंद ने अपने ट्वीट में रेमेडिसीवर इंजेक्शन की तीन डोज की मांग की थी ।  जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा ,” चिंता करने की कोई बात नहीं ,समझ लो ये हो गया ।” इस तरह अभिनेता ने मदद करते हुए कार्तिक को रिप्लाई दिया ।

Exit mobile version