Sonu Sood Offers:बिहार की एक महिला का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपनी बेटी के लिए गाये गए इस पुराने गाने को सुनकर अभिनेता सोनू सूद ने महिला को फिल्मों में गाने का ऑफर भेजा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला अपनी बेटी के लिए पुराना गाना गा रही है। महिला का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाने में महिला की सुरीली आवाज का जादू सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने को सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी खुद को नहीं रोक पाए।
सोनू सूद ने ट्वीटर पर महिला के गाने की तारीफ की और उन्हें फिल्मों में गाने का ऑफर भेजा। दरअसल, एक बेटी ने अपनी मां का गाना गाते हुए वीडियो बनाया। जिसमें बच्ची अपनी माँ से गाना गाने की जिद्द करती नजर आ रही होती है।
महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही होती है। इसी दौरान बच्ची अपनी माँ से गाना गाने की फरमाइश करती है। पहले तो बच्ची की मां गाना गाने के लिए मना कर देती है लेकिन जब बच्ची कहती है कि मां आपकी आवाज बहुत मधुर है, इसलिए गाना सुना दो। इस पर महिला आखिरी बार गाना गाने की बात कहती है।
इसके बाद वह किसी प्रोफेशनल सिंगर की तरह ‘मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा’ गाना गाती है। मुकेश कुमार सिन्हा नाम एक ट्वीटर यूजर ने इस गाने को शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा ,” इससे सुरीला संभव है क्या , एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। ” इस गाने को सोनू सूद ने सुना और अपनी प्रतिक्रिया दी।
सोनू सूद ने सिन्हा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा ,” नंबर भेजिए, मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। ” इस वीडियो को 6626 हजार से अधिक बार देखा जा चूका है। अगर ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में देखें तो बहुत लोग गाने की तारीफ़ में कमेंट कर रहे हैं। बता दें, सोनू सूद कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई हजार लोगों की मदद कर चुके हैं।
Published on: Jan 28, 2023 at 10:21
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More