Entertainment

बेटी के लिए मां ने गाया पुराना गाना, सोनू सूद ने भेजा फिल्मों में गाने का ऑफर

Sonu Sood Offers:बिहार की एक महिला का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपनी बेटी के लिए गाये गए इस पुराने गाने को सुनकर अभिनेता सोनू सूद ने महिला को फिल्मों में गाने का ऑफर भेजा है।

Sonu Sood Offers: बेटी के लिए मां ने गाया पुराना गाना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला अपनी बेटी के लिए पुराना गाना गा रही है। महिला का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गाने में महिला की सुरीली आवाज का जादू सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने को सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी खुद को नहीं रोक पाए।

सोनू सूद ने भेजा फिल्मों में गाने का ऑफर

सोनू सूद ने ट्वीटर पर महिला के गाने की तारीफ की और उन्हें फिल्मों में गाने का ऑफर भेजा। दरअसल, एक बेटी ने अपनी मां का गाना गाते हुए वीडियो बनाया। जिसमें बच्ची अपनी माँ से गाना गाने की जिद्द करती नजर आ रही होती है।

Related Post

महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही होती है। इसी दौरान बच्ची अपनी माँ से गाना गाने की फरमाइश करती है। पहले तो बच्ची की मां गाना गाने के लिए मना कर देती है लेकिन जब बच्ची कहती है कि मां आपकी आवाज बहुत मधुर है, इसलिए गाना सुना दो। इस पर महिला आखिरी बार गाना गाने की बात कहती है।

इसके बाद वह किसी प्रोफेशनल सिंगर की तरह ‘मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा’ गाना गाती है। मुकेश कुमार सिन्हा नाम एक ट्वीटर यूजर ने इस गाने को शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा ,” इससे सुरीला संभव है क्या , एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। ” इस गाने को सोनू सूद ने सुना और अपनी प्रतिक्रिया दी।

गाने का वीडियो

सोनू सूद ने सिन्हा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा ,” नंबर भेजिए, मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। ” इस वीडियो को 6626 हजार से अधिक बार देखा  जा चूका है। अगर ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में देखें तो बहुत लोग गाने की तारीफ़ में कमेंट कर रहे हैं। बता दें, सोनू सूद कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई हजार लोगों की मदद कर चुके हैं।

Published on: Jan 28, 2023 at 10:21

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

Recent Posts

कंझावला मामले में मृतका अंजलि के घर हुई चोरी, परिवारवालों ने पीड़िता की दोस्त निधि पर लगाया आरोप

Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More

11 hours ago

उर्फी जावेद का ट्वीट, बीजेपी नेता चित्रा वाघ को बताया ‘सासु’

Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More

11 hours ago

Sidhu Moose Wala Brother: एक साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप, बर्थडे पार्टी में पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम 

Sidhu Moose Wala Brother:  दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More

12 hours ago

शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में NIA ने दो और आतंकियों को किया गिरफ्तार

Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More

19 hours ago