4pillar.news

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले को लेकर ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड

मई 24, 2021 | by

Delhi Police’s Special Cell raids Twitter India’s Delhi and Gurgaon offices over toolkit issue

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में  ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर रेड मारी है। एसआईटी के अधिकारी टूलकिट मामले में ट्विटर के दफ्तरों पर छापामारी कर रहे हैं। यह छापेमारी दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम में स्थित दफ्तरों पर चल रही है।

आपको बता दे कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर टूलकिट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कांग्रेस ने इन टूलकिट्स वाले कागजातों को फर्जी करार देते हुए दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। वहीं बाद में ट्विटर इंडिया ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा टूलकिट को लेकर किए गए ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताते हुए फ्लैग कर दिया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम के ट्विटर इंडिया के दफ्तरों में दिल्ली पुलिस की छापेमारी चल रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को मैनिपुलेटिंग मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था। नोटिस में ट्विटर से संबित के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताने के पीछे की वजह पूछी थी। दूसरी तरफ ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताने के बाद केंद्र सरकार ने भी ट्वीटर से कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार ने हाल ही में ट्विटर से कहा था कि वह इस टैग को हटाए। क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष लंबित है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सोशल मीडिया मंच फैसला नहीं दे सकता। वह भी तब जब मामले की जांच चल रही हो। सरकार ने ट्विटर से जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने को भी कहा था।

किसान आंदोलन से शुरू हुआ टूलकिट मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस सिलसिले में सोमवार को रायपुर पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज कर लिया है।

रायपुर में सुबह से ही राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी के नेताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के साथ अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने प्ले कार्ड पर लिखा था ‘मैं भी रमन सिंह  मुझे भी गिरफ्तार करो।’ बहरहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की रेड जारी है ।

RELATED POSTS

View all

view all