पूरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़, 3 की मौत

Puri Stampede: पूरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra in Puri) के दौरान मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। इस भगदड़ में पचास से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

Puri Stampede: रथ यात्रा में भगदड़ के दौरन 3 की मौत

27 जून को ओड़िसा के पूरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हुई। जिसके दो दिन बाद आज सुबह रविवार को करीब साढ़े चार बजे भगदड़ मच गई। इस घटना में तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। भगदड़ गुंडिचा मंदिर के पास मची। मृतकों में एक श्रद्धालु का नाम बसंती साहू (36 ) है। दो अन्य की अभी पहचान होना बाकि है।

पूरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ का विवरण

हादसा 29 जून को सुबह चार बजे के करीब पूरी के गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ। यह भगवान जगन्नाथ के नंदिघोष रथ के पास हुआ। हादसे का कारण भारी भीड़ और प्रबंधन ठीक से न होना है।

ओडिशा सरकार का एक्शन

ओडिशा सरकार ने कार्रवाई करते हुए डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है। ओडिशा में सीएम मांझी ने स = इसे अक्षम्य लापरवाही करार देते हुए दो पुलिस अधिकारीयों- कमांडेंट अजय पाढ़ी और DCP विष्णुपति को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मांझी मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच विकास आयुक्त की निगरानी में कराई जाएगी ओडिशा सरकार ने मृतक श्रद्धालुओं के परिवरों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

रथ यात्रा कब शुरू होती है ?

बता दें, जगन्नाथ रथ यात्रा हर साल अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को पूरी में आयोजित होती है। इस वर्ष यह 27 जून से शुरू हुई और 8 जुलाई 2025 को समाप्त होगी। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा तीन अलग अलग रथों पर सवार होकर पूरी के जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक जाते हैं।

आपको बता दें, पिछले साल भी रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मची थी। जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और सैंकड़ों घायल हो गए थे।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top