4pillar.news

Firozabad में स्कॉर्पियो कार पर स्टंट करने वाले युवक को यूपी पुलिस ने दिया ये इनाम

मार्च 13, 2021 | by pillar

Firozabad

Firozabad में बच्चू यादव नाम के एक युवक ने स्कॉर्पियो गाडी की छत पर ऐसे गजब स्टंट किए ,जिनको देखकर यूपी पुलिस ने उन्हें खास इनाम दिया है ।

Firozabad में कार स्टंट वीडियो

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है । जिसमें फ़िरोबाद का रहने वाला एक शख्स बच्चू यादव गजब स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है । ट्विटर वीडियो में युवक, स्कॉर्पियो गाडी की छत पर पुशअप करता हुआ नजर आ रहा है । बच्चू यादव के इस खतरनाक स्टंट को देखते हुए पुलिस ने उन्हें इनाम दिया है ।

Firozabad में युवक गिरफ्तार

ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में बच्चू यादव कार की ड्राइविंग साइड वाली विंडो खोलकर छत पर चढ़ जाता है । गाड़ी की टॉप में युवक पुशअप लगाता रहता है और कार चलती रहती है । इसके बाद वीडियो में अचानक लिखा नजर आता है,आपने बहुत कठिन परिश्रम किया ,ये रहा आपका इनाम ) (YOU WORKED OUT HARD ,HERE IS YOUR रिवॉर्ड ) जिसके तुरंत बाद चालान की कॉपी नजर आती है । इस तरह यूपी पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को खास इनाम दिया है ।

Firozabad का है वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी गाडी के सामने खड़ा होकर कह रहा है ,” मेरा नाम बच्चू यादव है और मैं इस गाडी के साथ एक खतरनाक वीडियो बना रहा था । मैं भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूँगा ।”

वीडियो के अंत में एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार कहते हैं ,” हमारे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसका चालान किया है । ऐसे लोगों को अच्छी तरह से गाइड किया जा सके ।”

पारुल अरोड़ा और मिली सरकार के साड़ी में स्टंट वीडियो खूब हो रहे हैं वायरल, आप भी देखें

ट्विटर वीडियो के अंत में एक संदेश लिखा नजर आता है । जिसमें लिखा है ,” गाडी चलाते समय स्टंट करना एक दंडनीय अपराध है ।ये आप के और आपके आसपास वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ।” यूपी पुलिस के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all