बिग बोस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान ने अपने दोस्त और एक्टर फहमान खान के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया। सुंबुल और फहमान का एक वीडियो सामने आया  है जिसमें दोनों खूब डांस करते हुए नजर आ रहे है।

बिग बोस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान ने अपने दोस्त और एक्टर फहमान खान के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया। सुंबुल और फहमान का एक वीडियो सामने आया  है जिसमें दोनों खूब डांस करते हुए नजर आ रहे है।

सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की गिनती टीवी की पॉप्यूलर ऑनस्क्रीन जोड़ियों में होती है। सुंबुल और फहमान ने स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ में साथ काम किया था। इस सीरियल में दोनों को जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था। वहीं सुंबुल हाल ही में टीवी रियलिटी शो ‘बिग बोस 16’ में भी नजर आई थी। इस दौरान भी फहमान सुंबुल को सपोर्ट करने बिग बोस के घर में पहुंचे थे। इस दौरान  भी दोनों को फैंस का खूब प्यार मिला था। ऐसे में सुंबुल और फहमान के फैंस जब भी दोनों को साथ में देखते है तो ख़ुशी से झूम उठते है।

सुंबुल ने फहमान खान के साथ सेलिब्रेट की होली

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयनी ने सुंबुल और फहमान का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में फहमान हाथ में रंगो की थाली लिए खड़े है। जैसे ही सुंबुल उनके पास आती है तो एक्टर पूरा रंग उनपर उड़ेल देते है। इसके बाद सुंबुल भी कोई कसर नहीं छोड़ती है और फहमान को रंग से पूरा लाल-पीला कर देती है।

फहमान और सुंबुल ने होली पार्टी में किया डांस

सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों खूब डांस करते हुए नजर आ रहे है।

सोशल मीडिया पर सुंबुल और फहमान के ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहे है। फैंस इन वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड