4pillar.news

Sumbul Touqeer Khan के इस करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट शेयर कर कहा- ‘तुम्हे दिल में हमेशा रखूंगी’

Sumbul Touqeer Khan के करीबी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।

बिग बोस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। सुंबुल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेटस वहां शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने किसी करीबी को खो दिया जिसकी वजह से वे काफी दुखी है। दरअसल हाल ही में सुंबुल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी बिल्ली क्लाउड का निधन हो गया है।

Sumbul Touqeer Khan की बिल्ली का हुआ निधन

हाल ही में सुंबुल तौकीर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बिल्ली क्लाउड के बारे में लिखा, ‘क्लाउड्स… आई लव यू। मैं तुम्हे हमेशा के लिए अपने दिल में सुरक्षित रखूंगी। तुम्हे शांति मिले मेरे बच्चू। तुम हमारे साथ केवल एक महीने रही, लेकिन तुमने यादों को हमेशा के लिए संजो लिया। मिस यू और मैं तुम्हे हमेशा प्यार करती रहूंगी।’

शेयर की क्यूट तस्वीर

इसके अलावा सुंबुल तौकीर खान  ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपनी बिल्लियों के साथ नजर आ रही है। सुंबुल के ये पोस्ट देखकर पता चलता है कि वे अपनी बिल्ली को कितना मिस कर रही है।

सुंबुल तौकीर खान के इस करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट शेयर कर कहा- 'तुम्हे दिल में हमेशा रखूंगी'

बता दे कि सुंबुल खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुवात की थी। उन्होंने कंई टीवी शोज में काम किया लेकिन स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। हाल ही में सुंबुल रियलिटी शो ‘बिग बोस 16’ में भी नजर आई थी जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई।

यह भी देखे : Sumbul Touqeer Khan: सोनी टीवी के नए शो में IAS की भूमिका में नजर आएंगी सुंबुल, वायरल हुआ फर्स्ट लुक 

Exit mobile version