Summer vacation 2021: कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । कोरोना के दूसरी लहर बच्चों को भी अपना शिकार बना रही है । कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने समय से पहले स्कूलों में गर्मियों की छुटिया घोषित कर दी है । जिसके चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं ।
जानिए कहाँ -कहाँ कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल :
हरियाणा में 31 मई तक हैं ग्रीष्मकालीन अवकाश : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार 21 अप्रैल को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि हरियाणा में 22 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे ।उन्होंने बताया की स्कूल बंद होने के बावजूद भी टीचर्स को स्कूल आना पड़ रहा था । इसलिए टीचर्स और बच्चों दोनों की सेफ्टी को धयान में रखते हुए स्कूल 31 मई तक बंद रहेंगे ।
दिल्ली में 9 जून तक हैं गर्मी की छुट्टिया
दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखत हुए गर्मी की छुट्टिया 20 अप्रैल से 9 जून तक घोषित कर दी गयी हैं। दिल्ली में गर्मी की छुट्टिया के दौरान सभी प्राइवेट स्कूलों के ऑनलाइन क्लास पूरी तरह से बंद है । गर्मी की छुट्टियों के दौरान केवल छुट्टियों से जुडी कोई ऑनलाइन एक्टिविटी हो सकती है। लेकिन सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश मिले हैं कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान की ऑनलाइन टीचिंग को बंद रखा जायेगा ।
पश्चिम बंगाल में जून तक रहेंगे गर्मी की छुट्टिया
बंगाल में बढ़ते हुए कोरोना मामलो को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुखयमंत्री ममता बनर्जी ने 19 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी थी । पश्चिम बंगाल में जून तक गर्मी की छुट्टिया रहेंगी । आप को बता दे , पश्चिम बंगाल गर्मी की छुट्टिया सबसे पहले घोषित करने वाला पहला राज्य था ।
राजस्थान में 6 जून तक है ग्रीष्मकालीन अवकाश
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल 22 अप्रैल से 6 जून तक गर्मी के छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे ।