Sunny Deol Birthday : सनी देओल के बर्थडे पर बेटे करण और राजवीर ने लुटाया प्यार, खास पोस्ट शेयर कर दी बधाई
Sunny Deol Birthday : सनी देओल का आज 67वां बर्थडे है। इस खास मौके पर उनके दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल ने एक खास पोस्ट शेयर आकर उन्हें बधाई दी है।
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol Birthday) आज 19 अक्टूबर को 67 साल के हो गए है। इस खास अवसर पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अब सनी के दोनों बेटों करण और राजवीर ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पापा के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।
Sunny Deol Birthday पर करण देओल ने शेयर किया ये पोस्ट
करण देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्हें अपने पापा सनी देओल की गोद में बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में दोनों बाप-बेटा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। आप हर परिस्थिति में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे है। आपने मुझे सबकुछ और उससे भी अधिक दिया है। प्रत्येक स्मृति एक दूसरे से अधिक संजोई हुई है। जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आई लव यू।”
राजवीर ने भी लुटाया पापा पर प्यार
वहीं सनी के बर्थडे पर उनके छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजवीर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पापा। आप हर चीज के हकदार है। मुझे हमेशा प्रेरित करने और मुझे असीमित प्यार देने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आई लव यू।”
बर्थडे पर रिलीज हुई सनी की फिल्म का पोस्टर
वहीं बर्थडे पर सनी ने भी अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल उनकी अपकमिंग मूवी ‘जाट’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सनी काफी गुस्से वाले लुक में नजर आ रहे है और उनके हाथ में एक बड़ा सा पंखा देखा जा सकता है। इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।
Sunny की अपकमिंग फिल्में
वहीं ‘जाट’ के अलावा भी इनकी कंई फिल्मे पाइपलाइन में है। सनी के पास फिल्म ‘लाहौर 1947’ है। इस फिल्म में उनेक साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आएंगी। आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस मूवी को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे है। इसके अलावा सनी के पास ‘बॉर्डर 2’ भी है। यह फिल्म बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में से एक होनी वाली है। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सहित कई सितारे नजर आएँगे।
यह भी देखें : Sunny Deol : ‘जीत’ के 28 साल पुरे होने पर सनी देओल को याद आए पुराने दिन, सलमान खान और करिश्मा कपूर के बारे में कही ये बात