Sunny Deol: इस दौरान सनी देओल इंटरव्यू के बीच में ही फूट-फूटकर रोने लग जाते है। तभी वहां मौजूद फैंस जोरदार तालियों के साथ उनका हौंसला बढ़ाते है।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deo) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 शानदार कमाई कर रही है और इसने अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच सनी देओल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर भरी महफिल में फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे है।
भरी महफिल में फूट-फूटकर रोने लगे Sunny Deol
दरअसल सनी देओल हाल ही में आप की अदालत में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल हो जाते है और उनकी आँखों से आंसू बहने लगते है। सनी इस दौरान रोते हुए कहते है- ‘जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है मुझे यकीन नहीं होता कि मैं इसके लायक हूँ भी या नहीं।’ तभी वहां मौजूद फैंस जोरदार तालियों के साथ उनका हौंसला बढ़ाते नजर आ रहे है।
सनी देओल के वीडियो पर सेलेब्स ने किया कमेंट
sunny Deol का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है। अमीषा पटेल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारी इंडस्ट्री का सबसे विनम्र सुपरस्टार, पूरा देश इनसे प्यार करता है।’ बॉबी देओल ने लिखा, ‘लव यू भैया।’ फिल्ममेकर बोनी कपूर ने लिखा, ‘दुनिया मानेगी कि आप बहुत सेंसिटिव है, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान है।’
यह भी जरूर पढ़े: सनी देओल और शाहरुख खान एक साथ आए नजर, डर के बाद हुआ था मनमुटाव, अब गदर 2 की सक्सेस पार्टी में मिले
प्रातिक्रिया दे