4pillar.news

XXX वेब सीरीज में आपत्तिजनक सामग्री के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को लगाई फटकार

अक्टूबर 15, 2022 | by

Supreme Court reprimands filmmaker Ekta Kapoor for objectionable content in XXX web series

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार के दिन XXX वेब सीरीज को लेकर फिल्म निर्माता एकता कपूर को फटकार लगाई है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि आप युवा पीढ़ी का दिमाग दूषित कर रही हैं।

शुक्रवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर की वेब सीरीज XXX पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा ,” आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। एकता कपूर के ओवर द टॉप प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स में कथित तौर पर सैनिकों का अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने आरोप लगा था। एकता कपूर के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

जस्टिस अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी.टी. रविकुमार की बेंच ने कहा ,” कुछ तो किया जाना चाहिए। आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। OTT प्लेटफार्म सभी के लिए उपलब्ध है। आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं ? आप युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं। ”

पूर्व सैनिक ने दायर की याचिका

दरअसल, 2020 में बिहार के बेगूसराय की एक अदलात ने भूतपूर्व सैनिक शंभु कुमार की याचिका के आधार पर एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि एकता कपूर XXX वेब सीरीज के जरिए सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत कर रही है। शंभु कुमार ने आरोप लगाया था कि एक्सएक्सएक्स वेब सीरीज सीजन 2 में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए।

शीर्ष अदालत ने एकता कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी को कहा ,” यह अदलात उनके लिए काम करती है जिनके पास कोई आवाज नहीं है। जिनके पास हर तरह की सुविधाएं है , अगर उन्हें न्याय नहीं मिल सकता तो आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें। हमने आदेश देखा है और हमारी आपत्तियां हैं।”

RELATED POSTS

View all

view all