Press "Enter" to skip to content

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ जड़ने वाले देवाशीष आचार्य की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया मर्डर का आरोप

Last updated on 03/08/2023

साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाला शख्स मृत पाया गया है। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।

पश्चिम पश्चिम बंगाल में साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जिस शख्स ने थप्पड़ जड़े थे उसकी मौत हो गई है। अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ जड़ने वाले भाजपा से जुड़े देवाशीष आचार्य की गुरुवार को रहस्यमय ढंग से मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अस्पताल में पहुंचाया और कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार ने इसे मर्डर बताया है।

बृहस्पतिवार सुबह देवाशीष आचार्य को गंभीर रूप से घायल हालत में मिदनापुर के तमलुक जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सुबह 4:10 पर लाया गया था, जो जल्द ही वहां से चले गए। आचार्य की मौत दोपहर में हुई। जब उनके परिवार को अस्पताल पहुंचने पर रहस्यमय मौत के बारे में पता चला तो उन्होंने दावा किया है कि देवाशीष की हत्या की गई है ।

मीडिया सूत्रों के हवाले से बीजेपी नेताओं ने अब देवाशीष आचार्य की मौत पर सवाल उठाए हैं । आपको बता दें देवाशीष आचार्य ने साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया कि देवाशीष अचार्य 16 जून की शाम को अपने दो दोस्तों के साथ बाहर गया था। एक चाय की एक दुकान पर  कुछ देर के रुका था और वहां से अचानक गायब हो गया था।

बताते चलें कि देबाशीष आचार्य सबसे पहले साल 2015 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक राजनीतिक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भरी सभा में थप्पड़ जड़ दिए थे। हालांकि बाद में टीएमसी समर्थकों ने उनकी खूब पिटाई की थी। पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन बाद में अभिषेक बनर्जी ने उन्हें रिहा करवा दिया था।

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *