Health

Home Remedies: सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

सर्दी के मौसम में हमारे शरीर का तापमान बदलने लगता है। सर्दी के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। यही वजह है विंटर सीजन में लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं।

सर्दी में गर्म चीजें शरीर की जरूरत होती हैं 

गर्म कपड़े गर्म चाय कॉफी और गर्म पानी इस मौसम की सबसे बड़ी जरूरत मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चीजें हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखना अच्छी बात है। लेकिन ज्यादा कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपका शरीर ओवर हिटिंग का शिकार हो सकता है।

दरअसल ठंड लगने पर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को श्वेत रक्त कणिकाएं बनाती हैं। जो कि बीमारियों से हमारी सुरक्षा करते हैं। जबकि शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ने से रोग प्रतिरोधक क्षमता काम करना बंद कर देती है।

Related Post

गर्म पानी से नहाना नुकसानदायक 

विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड के मौसम में ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। यह सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इससे हमारे शरीर और दिमाग दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ता है ।दरअसल गर्म पानी केराटिन नाम के त्वचा सेल्स को डैमेज करता है। जिससे त्वचा में सूखापन आ जाता है और खुजली की समस्या होने लगती है।

खान-पान पर ध्यान दें

ठंड के मौसम में हमारी डाइट अचानक ज्यादा बढ़ जाती है और सेहत की परवाह किए बगैर हम कुछ भी खाने लगते हैं। दरअसल ठंड से मुकाबले में शरीर की कैलोरी ज्यादा खर्च होती है। जिसकी भरपाई ड्राई फ्रूट, चिकन,, चॉकलेट काजू बादाम, किसमिस या फिर ज्यादा कैलोरी वाले फूड खाने से होती है। ऐसे में भूख लगने पर सिर्फ फाइबर वाली सब्जियां खानी चाहिए।

चाय और कॉफी का सेवन 

सर्दी के मौसम में चाय और कॉफी से शरीर को गर्म रखने की तरकीब अच्छी है। परंतु शायद आप भूल रहे हैं कि बहुत ज्यादा कैफीन शरीर के लिए नुकसानदायक होती है ।पूरे दिन में तीन से चार कप कॉफी या चाय पीनी चाहिए। इससे ज्यादा पीना नुकसानदायक हो सकता है।

पानी जरूर पीएं

ठंड के मौसम में क्योंकि पसीना कम आता है और प्यास कम लगती है। लेकिन इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि ठंड में शरीर को पानी की कोई जरूरत नहीं होती है।पेशाब करने और पसीने से पानी शरीर से बाहर आ जाता है। ऐसे में पानी न पीने के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इससे किडनी और पाचन क्षमता की दिक्कत बढ़ जाती है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

Share
Published by
pillar

Recent Posts

कंझावला मामले में मृतका अंजलि के घर हुई चोरी, परिवारवालों ने पीड़िता की दोस्त निधि पर लगाया आरोप

Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More

11 hours ago

उर्फी जावेद का ट्वीट, बीजेपी नेता चित्रा वाघ को बताया ‘सासु’

Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More

11 hours ago

Sidhu Moose Wala Brother: एक साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप, बर्थडे पार्टी में पहुंचे पंजाब के पूर्व सीएम 

Sidhu Moose Wala Brother:  दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More

12 hours ago

शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में NIA ने दो और आतंकियों को किया गिरफ्तार

Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More

19 hours ago