4pillar.news

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने लगवाया कोरोना का टीका,ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

जनवरी 16, 2021 | by pillar

Adar Poonawala, CEO of Serum Institute of India, got the corona vaccine, shared the video on Twitter

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस वैक्सीनाइजेशन अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी वैक्सीन के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें और साथ ही वैक्सीन लगने के बाद भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। मास्क पहनना ना भूलें।

वही सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ आधार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। कोरोनावायरस का टीका लगवाने की खुशी को आधार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और पूरे और देश को बधाई भी दी।

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ आधार पूनावाला ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,” मैं भारत और श्री नरेंद्र मोदी जी को दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण वह लोग को लांच करने में मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई देता हूं। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा बना हूं।मैंने स्वयं अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जुड़कर कोरोना वायरस का टीका लगवाया है।”

RELATED POSTS

View all

view all