तालिबान ने भारत-पाक युद्ध की फोटो शेयर कर पाकिस्तान को दी धमकी,कहा-हमला किया तो 1971 जैसा होगा हाल
जनवरी 3, 2023 | by
Indo-Pak 1971 war : तालिबान के नेता अहमद यासिर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971 के भारत-पाक युद्ध की फोटो शेयर करते हुए चेतावनी दी है। कहा-अगर तालिबान पर हमला किया तो 1971 के युद्ध की पुनरावृत्ति होगी।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। जिसकी वजह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान है। जिसको लेकर अब तालिबान के एक नेता ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। तालिबानी नेता अहमद यासिर ने एक ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971 के युद्ध की याद दिला दी। यासिर ने कहा कि अगर पाकिस्तान तालिबान पर हमला करता है तो 1971 के युद्ध की पुनरावृत्ति होगी।
यासिर ने पाकिस्तान धमकाते हुए 16 दिसंबर 1971 की फोटो शेयर करते हुए एक और हार से बचने के सलाह दी है। बता दें, 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था।
आपको बता दें, पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि अफगानिस्तान टीटीपी आतंकवादियों को शरण दे रहा है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी आतंकवादियों को खत्म करने की चेतावनी दी है।
अहमद यासिर ने 16 दिसंबर 1971 की फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ,”बहुत बढ़िया सर ! सीरिया में कुर्दों को निशाना बनाने के लिए अफगानिस्तान ,सीरिया और पाकिस्तान तुर्की नहीं है। यह अफगनिस्तान है , गर्वित साम्राज्यों की भूमि। हम पर सैन्य हमले के बारे में न सोचें , नहीं तो भारत के साथ सैन्य समझौते की पुनरावृत्ति हो सकती है। ”
बता दें , 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुलाह खान नियाजी ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। जनरल नियाजी ने अपने 90 हजार सैनिकों के साथ भारत के सामने सरेंडर किया था।
RELATED POSTS
View all