T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड से, पाकिस्तान से इस दिन होगी भिड़ंत
जनवरी 4, 2024 | by
T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैड की टीम के साथ 5 जून को होगा। इस बार टी 20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप की मेजबानी यूएसए और वेस्ट इंडीज करेंगे।
टी 20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने वाला है। टी 20 वर्ल्ड कप 4 जून से शुरू होगा। जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी 20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल तैयार हो गया है।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल का टी 20 वर्ल्ड कप 4 जून 2024 से शुरू होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान के साथ 9 जून को टक्कर होगी। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के तीन मैच यूएसए के न्यूयॉर्क में होने वाले हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
साल 2024 के टी 20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए जाएंगे। हर ग्रुप में दो टॉप टीमें सुपर 8 स्टेज में पहुंचेंगी। इस स्टेज में 4-4 टीमों के दो ग्रुप होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेगी। इस स्टेज में हर टीम को 3-3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी।
टीम इंडिया का शेड्यूल
- 5 जून : टीम इंडिया बनाम आयरलैंड
- 9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान
- 12 जून : टीम इंडिया बनाम यूएसए
- 15 जून: भारत बनाम कनाडा
मेजबान देश
साल 2024 में होने वाले टी 20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे। इन दोनों देशों की मेजबानी में पूरा टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 4 जून से 30 जून के बीच वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे।
RELATED POSTS
View all