चुनाव आयोग ने काउंटिंग डे के सेलिब्रेशन पर लगाया बैन,कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया फैसला
अप्रैल 27, 2021 | by pillar
चुनाव आयोग ने विधानसभा 2021 के नतीजों वाले दिन पर उत्सव मनाने और जुलुस करने पर रोक लगा दी है । विधान सभा चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित होने वाले हैं ।
पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल ,केरल , तमिलनाडु और पांडुचेरी इन पांचो राज्य के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित होने वाले हैं । चार राज्यों में चुनाव खत्म हो चुके हैं और चुनावी नतीजों का इंतजार है । लेकिन बंगाल में अब भी एक चरण की वोटिंग बाकि है । बंगाल में अंतिम चरण की वोटिंग से पहले और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न ,पद यात्रा और जुलुस पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है ।
ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए यह कड़ा फैसला लिया गया है । चुनाव आयोग के द्वारा नतीजों के बाद के जश्न और जुलुस आदि पर रोक लगाई गई है । नतीजे आने के बाद भी प्रत्याशी केवल दो लोगो के साथ ही अपना जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है ।
आप को बता दे, राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ाने का जिम्मेदार मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को ठहराया था । कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई और न ही चुनावी रैलियों में कोरोना नियमो का पालन हुआ है । जिसके कारण राज्य में कोरोना केस बढ़े हैं ।
हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर चुनावी नतीजों के दिन कोरोना नियमो का पालन नहीं हुआ तो अदालत काउंटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा देगी ।
RELATED POSTS
View all