4pillar.news

चुनाव आयोग ने काउंटिंग डे के सेलिब्रेशन पर लगाया बैन,कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया फैसला

अप्रैल 27, 2021 | by pillar

Election Commission banned the celebration of Counting Day, decision taken in view of increasing outbreak of Corona

चुनाव आयोग ने विधानसभा 2021 के नतीजों वाले दिन पर उत्सव मनाने और जुलुस करने पर रोक लगा दी है । विधान सभा चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित होने वाले हैं ।

पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल ,केरल , तमिलनाडु और पांडुचेरी इन पांचो राज्य के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित होने वाले हैं । चार राज्यों में चुनाव खत्म हो चुके हैं और चुनावी नतीजों का इंतजार है । लेकिन बंगाल में अब भी एक चरण की वोटिंग बाकि है । बंगाल में अंतिम चरण की वोटिंग से पहले और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न ,पद यात्रा और जुलुस पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है ।

ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए यह कड़ा फैसला लिया गया है । चुनाव आयोग के द्वारा नतीजों के बाद के जश्न और जुलुस आदि पर रोक लगाई गई है । नतीजे आने के बाद भी प्रत्याशी केवल दो लोगो के साथ ही अपना जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है ।

आप को बता दे, राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ाने का जिम्मेदार मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को ठहराया था । कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई और न ही चुनावी रैलियों में कोरोना नियमो का पालन हुआ है । जिसके कारण राज्य में कोरोना केस बढ़े हैं ।

हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर चुनावी नतीजों के दिन कोरोना नियमो का पालन नहीं हुआ तो अदालत काउंटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा देगी ।

RELATED POSTS

View all

view all