4pillar.news

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप का भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सितम्बर 19, 2023 | by

The Indian Foreign Ministry gave a befitting reply to Canadian PM Justin Trudeau’s accusation against India in the case of the murder of Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar

खालिस्तानी टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब कनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या के पीछे भारत सरकार के होने की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है। पीएम ट्रूडो के इस आरोप का भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कौन था निज्जर ?

साल 2022 में पंजाब के जालंधर के भारसिंह पुर के एक हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर पर दस लाख रुपए का इनाम रखा था। इससे पहले जांच एजेंसी ने भारत के खिलाफ आंतकी साजिशें रचने के मामले में निज्जर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी टाइगर फोर्स ( KTF ) प्रमुख था। 18 जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के एक गुरुद्वारा के सामने अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

क्या बोले जस्टिन ट्रूडो ?

सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ़ कॉमन्स में कहा ,” कनाडा की जांच एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध होने के विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही हैं। ”  जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने G 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी इस मुद्दे को पीएम मोदी के सामने उठाया था।

भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब

विदेश मंत्रालय ने कहा,” कनाडा में हुई हिंसा में भारत सरकार के शामिल होने के पीएम ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और बेतुके हैं। जस्टिन ट्रूडो की तरफ से ऐसे आरोप जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान हमारे प्रधानमंत्री के सामने भी लगाए गए थे। उन्हें पूरी तरह से खारिज किया गया था। ऐसे निराधार ब्यान खालिस्तानी आतंकियों से ध्यान भटकाने के लिए दिए गए हैं, जिन्हे कनाडा में पनाह दी गई है और वे भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले में लंबे समय से कनाडा सरकार द्वारा कार्रवाई न करना चिंता का विषय है। कनाडा में मानव तस्करी, हत्या और संगठित अपराधों सहित कई गैरकानूनी गतिविधियां होना कोई नई बात नहीं है। हम ऐसी किसी घटना को भारत से जोड़ने कोशिशों को खारिज करते हैं। “

RELATED POSTS

View all

view all