Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 30 लाख,55794 मौतें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 30 लाख के करीब हो गई है। अब भारत में COVID 19 के कारण मरने वालों की संख्या 55794 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 30 लाख के करीब हो गई है। अब भारत में COVID 19 के कारण मरने वालों की संख्या 55794 हो गई है।

भारत में अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे अधिक कोरोना वायरस प्रभावित देश बन गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 अगस्त सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 2975701 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के कारण अब तक देश भर में 55794 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ भारत में पिछले 24 घंटे में 945 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इन्ही 24 घंटों में 69878 नए कोरोना केस सामने आए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार 21 अगस्त तक देश भर में कुल 34491073 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 1023836 कोरोना सैंपल टेस्ट कल किए गए।

देश भर में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों की संख्या 2222577 हो गई है। जो एक राहत की बात है। भारत में पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत चल रहा है। यानि हर 100 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किए जाने पर 6.82 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।

Exit mobile version