Site icon www.4Pillar.news

एमपी : पुलिस वाले के घर में कीमती सामान की चोरी करने के बाद चोर ने छोड़ा माफीनामा, कहा-माफ़ करना दोस्त की जान बचानी है

एक कहावत है कि चोरों के भी कुछ उसूल होते हैं । जिसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के एक चोर ने पेश किया है । उसने एक पुलिस वाले के घर में चोरी करने के बाद माफीनामा छोड़ा है ।

एक कहावत है कि चोरों के भी कुछ उसूल होते हैं । जिसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के एक चोर ने पेश किया है । उसने एक पुलिस वाले के घर में चोरी करने के बाद माफीनामा छोड़ा है ।

मध्य प्रदेश के भिंड में एक चोर ने एक पुलिस वाले के घर से कीमती सामान और नकदी चुराने के बाद लिखित माफ़ी मांगकर एक मिसाल कायम की है ।  चोरी करने के बाद चोर ने अपने माफीनामे में लिखा कि माफ़ करना दोस्त, मैं यह काम एक दोस्त की जान बचाने के लिए  हूं , जल्द ही आपका पूरा पैसा लौटा दूंगा । कोतवाली थाने में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कमलेश कटारे ने बताया कि  चोरी छत्तीसगढ़ में तैनात एक पुलिस कर्मी के घर में हुई है । उसका परिवार भिंड में रहता है ।

एमपी पुलिस के अनुसार , चोर ने चोरी करने के बाद एक पत्र छोड़ा । जिसमें लिखा ,” माफ़ करना दोस्त मजबूरी थी ।अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती । आप चिंता मत करना ,पैसे मिलते ही इसे वापस लौटा दूंगा ।”

एएसआई कटारे ने बताया कि  पुलिस कर्मी की पत्नी और बच्चे 30 जून को अपने रिश्तेदार के घर गए थे । सोमवार की रात को घर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे के सभी ताले टूटे हुए थे । घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था । उन्होंने बताया कि चोर ने सोने और चांदी के गहने चुराए हैं ।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । वहीँ घर वालों का शक है कि यह काम किसी परिचित ने किया है।

Exit mobile version