TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी, 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा को बनाया जीवनसाथी 

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी, 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा को बनाया जीवनसाथी 

Mahua Moitra Wedding: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने ने गुपचुप पिनाकी मिश्रा संग शादी रचा ली है। बता दे कि ये शादी जर्मनी में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी (Mahua Moitra Wedding) कर ली है। उन्होंने 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा को अपना जीवनसाथी चुना है है। बता दे कि महुआ और पिनाकी की ये शादी 3 जून को जर्मनी में हुई। वैसे तो फिलहाल उन्होंने ऑफिशियली अपनी शादी का ऐलान नहीं किया है। हालाँकि सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग की एक तस्वीर काफी वायरल हो रह रही है।

महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा संग रचाई शादी (Mahua Moitra Wedding)

वायरल हो रही फोटो में महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा का एक-दूजे का हाथ थामे देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो पिनाकी इस दौरान वाइट कुर्ता-पायजामा, जैकेट और आँखों काला चश्मा पहने नजर आ रहे है। वहीं महुआ को सुनहरे और हल्के गुलाबी रंग की एक साड़ी पहने देखा जा सकता है। इसके साथ ही वे सोने के गहनों से सजी नजर आ रही है। वायरल हो रही फोटो में दोनों को साथ में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

Mahua Moitra Wedding TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी
Mahua Moitra Wedding

कौन है पिनाकी मिश्रा ?

वहीं अब इस शादी के बाद से ही लोग जानना चाह रहे है कि महुआ मोइत्रा के हस्बैंड कौन है ? बता दे कि पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील है और इसके साथ ही BJD के नेता भी है। वे बीजू जनता दल से 4 बार सांसद रह चुके है। उन्हें पहली बार साल 1996 में सांसद चुना गया था, इसके बाद वे साल 2009 से 2019 तक सांसद रहे।

दोनों की है ये दूसरी शादी

बता दे कि महुआ और पिनाकी दोनों की ये दूसरी शादी है। पिनाकी ने इससे पहले संगीता मिश्रा से शादी रचाई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी है। वहीं महुआ मोइत्रा ने इससे पहले लॉर्स ब्रोसर्न से शादी की थी, जो डेनमार्क के एक फाइनैंसर थे। तलाक के बाद महुआ सुप्रीम कोर्ट के ही एक वकील जय अनंत देहदराई के साथ रिलेशनशिप में भी थी। वहीं अब उन्होंने पिनाकी मिश्रा से शादी रचाई है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *