4pillar.news

आज टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ टक्कर,जानिए कौन जीत सकता है मैच

जून 9, 2019 | by

4PILLAR.NEWS

वर्ल्ड कप 2019 के मैच में आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी। अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 11 बार आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार मैच जीते हैं।

साऊथ अफ्रीका हराने के बाद आज टीम इंडिया रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। क्रिकेट मैच को लेकर फैंस में जितना रोमांच होगा उतना ही महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर भी है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में विकेटकीपिंग करते समय ‘बलिदान बैज’ वाले ग्लव्स का इस्तेमाल किया था। ग्लव्स को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई को कहा था कि वह धोनी के ‘बलिदान बैज’ वाले ग्लव्स न पहनने को कहे। इसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से ‘बलिदान बैज’ग्लव्स धोनी द्वारा पहने रहने की अनुमति मांगी थी ,जिसे आईसीसी ने ख़ारिज कर दिया था।

फ़िलहाल इस बलिदान बैज वाले विवाद से हटकर टीम इंडिया अपनी जीत का क्रम को बनाए रखना चाहेगी। भारतीय टीम की कोशिश रहेगी ,जो गलतियां उसने अपने पहले मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए की थी ,उनको नहीं दोहराएगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी थी। फिर भी टीम इंडिया को कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। इसमें लंबी साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। हालांकि जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी संघर्ष करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकट झटके थे। वहीं भुनेश्वर रन रोकने में कामयाब रहे थे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी खूब चली थी।

टीम इंडिया:विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।

RELATED POSTS

View all

view all