देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37 लाख के करीब हो चुकी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण भारत में 65 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
भारत में कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है। हर रोज कोरोना संक्रमण चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 1 सितंबर सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3691167 हो गई है। इस महामारी के कारण देश भर में अब तक 65288 मौतें हो चुकी हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार (ICMR) 31 अगस्त तक देश भर में 43256374 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। अकेले 31 अगस्त को पुरे देश में 948460 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
देश में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 77 फीसदी हो गया है और मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है। वहीँ पॉजिटिविटी रेट 7.37 फीसदी है। ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के समय में हेमा मालिनी ने मंदिर मस्जिद और चर्च से ग़रीबों की मदद करने की लगाई गुहार
वहीँ कोरोना वायरस के कुल आंकड़ों की बात करें तो, देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 3691167 हो गई है। जिसमें से 785996 एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब तक 2839883 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि इस महामारी ने अब तक 65288 मरीजों की जान ले ली है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69921नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 819 मरीजों की मौत हो चुकी है।