भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 95 लाख,अब तक 138122 मौतें।देखें रिपोर्ट
दिसम्बर 2, 2020 | by pillar
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 95 लाख के करीब हो गई है। अब तक देश भर में कोविड महामारी के कारण 138122 मरीजों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भररत सरकार की 2 दिसंबर 2020 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9499414 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 43,062 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद, कोरोना बीमारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 89,32,647 हो गई है। यानि,जब से देश में कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 2 दिसंबर तक 89,32,647 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले एक दिन में 36,604 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 501 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों संख्या 1,38,122 हो गई है। देश भर में इस समय 4,28,644 कोरोना सक्रिय मरीज हैं।
भारत में 1 दिसंबर 2020 तक 14,24,45,949 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 10,96,651 कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं । ये आंकड़े भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के हैं ।
RELATED POSTS
View all