Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 97 लाख पार, पिछले एक दिन में 26 हजार से अधिक केस सामने आए

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। भारत में अब तक 97 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। भारत में अब तक 97 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 8 दिसंबर मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 97,03,770 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 26,567 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटे में 385 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कल 39,045 कोरोना मरीजों के अस्पताल डिस्चार्ज होने के बाद अब तक इस महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 91,78,946 हो गई है। देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 1,40,958 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीँ कुल कोरोना परीक्षणों की बात करें तो, देश भर में 7 दिसंबर 2020 तक 14,88,14,055 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,26,399 कोरोना टेस्ट कल किए गए।

Exit mobile version