4pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के कुल मामले 57 लाख पार अब तक 91 हजार से अधिक मौतें,रिपोर्ट

सितम्बर 24, 2020 | by pillar

Total cases of COVID 19 infection in India cross 57 lakh, more than 91 thousand deaths so far, report

COVID 19 Updates In India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 57 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। देश भर में अब तक Coronavirus के कारण 91 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

COVID 19 के ताजा आंकड़े

देश में कोरोना वायरस संक्रमण और इस महामारी से होने वाली मौतों के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। देश भर में कोरोना वायरस के कारण 91 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

COVID 19 कारण कुल मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 57 लाख 32हजार 519 हो गए हैं। जिसमें से 966382 सक्रिय मामले हैं और 4674988 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

COVID 19 के कुल मामले

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार,देश में जब से कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 23 सितंबर 2020 तक 67436031 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। अकेले 23 सितंबर को 1156569 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए।

COVID 19 वैक्सीन से होने वाली मौतों के लिए सरकार नहीं है जिम्मेदार: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86508 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1186 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

COVID 19 Case: Covishield डोज से हुई मौतों को लेकर दो परिवार सीरम इंस्टिट्यूट के खिलाफ अदालत पहुंचे

वहीं पूरी दुनिया की बात करें ,कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 9 लाख से भी अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक 3.19 करोड़ से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं।

RELATED POSTS

View all

view all