Tripti Dimri ने अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के बर्थडे पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रही है। इन दिनों तृप्ति का नाम सैम मर्चेंट के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को अक्सर साथ में घूमते-फिरते देखा जाता है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाते रहते है। वहीं आज सैम के बर्थडे पर भी तृप्ति ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
Tripti Dimri ने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो कोलॉज शेयर किया है। इसमें सबसे ऊपर सैम और तृप्ति की एक प्यारी सी तस्वीर देखी जा सकती है। जबकि अन्य तस्वीरों में सैम अकेले पोज देते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।
तृप्ति डिमरी ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सैम मर्चेंट। आपको ढेर सार प्यार और खुशी, जैसे कि आप अपने आसपास फैलाते हो।’
इस फिल्म में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
बात करें तृप्ति डिमरी की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ से खूब फेम मिला था। इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत के सितारे बुलंदियों पर पहुँच गए थे। एनिमल के बाद उन्होंने विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज़’ राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया’ में काम किया। वहीं अब तृप्ति डिमरी साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।
यह भी देखें: मालिक की हुई थी चार महीने पहले मौत, मुर्दाघर के बाहर आज भी लौटने का इंतजार कर रहा है पालतू कुत्ता