Site icon 4PILLAR.NEWS

पंचतत्वों में विलीन हुई तुनिशा शर्मा, बेहोश हुई माँ 

Tunisha Farewell: पंचतत्वों में विलीन हुई तुनिशा शर्मा

Tunisha Farewell: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के तीन दिन बाद आज उनका अंतिम संस्कार हो गया है। तुनिशा को अंतिम विदाई देने पहुंची उनकी माँ की हालत काफी खराब दिखी।

इतना ही नहीं बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान वे बेहोश तक हो गई थी । तब वहां मौजूद उनके फैमिली मेंबर्स ने उन्हें संभाला।

Tunisha Farewell: पंचतत्वों में विलीन हुई तुनिशा शर्मा

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा की मौत के तीन दिन बाद आज उनका अंतिम संस्कार हो गया है। तुनिशा को अंतिम विदाई देने टीवी इंडस्ट्री के कंई सेलेब्स पहुंचे। वहीं शीजान खान की माँ और उनकी बहन भी तुनिशा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंची।

अंतिम संस्कार के दौरान बेहोश हुई माँ

तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार गोड़देव श्मशान घाट में किया गया। वहीं अपनी बेटी की डेड बॉडी देख तुनिशा की माँ की हालत काफी खराब हो गई। वे रोते-रोते बेहोश भी हो गई थी तभी वहां मौजूद उनके फैमिली मेंबर्स ने उन्हें संभाला। अपनी एकलौती बेटी को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

अंतिम विदाई देने पहुंचा शीजान खान का परिवार

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान की माँ और बहन भी एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में पहुंची। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कंई लोग तुनिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Exit mobile version