Site icon 4PILLAR.NEWS

एटीएम से कैश निकालने का बदल गया है तरीका, SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर

SBI ATM: एटीएम से कैश निकालने का बदल गया है तरीका

SBI ATM: बैंक अपने ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालने के लिए नया मेथड लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए यह तरीका शुरू किया है।

SBI ATM: एटीएम से कैश निकालने का बदल गया है तरीका

डिजिटल दुनिया जितनी मजबूत होती जा रही है , उतनी ही जालसाजी भी बढ़ रही है। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं। बैंक के नाम पर काफी लोगों को लूटा जा चूका है।

ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए नया तरीका

अगर किसी का एटीएम कार्ड खो जाता है तो चोरी करने वाला उसके दुरूपयोग के बारे में सोचता है। ऐसे में एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को जालसाजों से बचाने के लिए नया तरीका लेकर आया है।

एसबीआई नया मेथड लेकर आया है। इसमें अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको कैश निकालने से पहले एटीएम मशीन में डाला जाएगा। इसके बाद ही कैश निकल पाएगा।

नए नियम के अनुसार अब ग्राहक बिना ओटीपी के एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते हैं। अब एटीएम मशीन में ओटीपी दर्ज करने के बाद ही नकद राशि निकाली जा सकती है। बैंक ने यह कदम अपने ग्राहकों को जालसाजी से बचाने के लिए उठाया है। बैंक का यह नया नियम दस हजार रुपए या उससे ज्यादा राशि निकालने वालों के लिए है। नकद राशि निकालते समय अब गग्राहकों को एटीएम पिन के साथ-साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी भी डालना होगा।

Exit mobile version