
Tunisha sharmas सुसाइड केस में आज शिजान खान की माँ और बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुनिशा और उसके परिवार को लेकर कंई खुलासे किए है।
Tunisha sharmas का आखिरी वॉइस नोट वायरल
शिजान की माँ ने मीडिया के सामने तुनिशा का एक वॉइस नोट भी रखा है जिसमें तुनिशा रोते हुए उनसे अपने दिल की बात कह रही है।
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उनके को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शिजान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
तुनिशा की माँ वनिता शर्मा ने शिजान पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा भी वनिता शर्मा ने शिजान पर उनकी बेटी को उर्दू सिखाने, हिजाब पहनने जैसे और भी कंई गंभीर आरोप लगाए है। वहीं अब शिजान के परिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुनिशा शर्मा की माँ के सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया है।
शिजान के परिवार ने किए कंई खुलासे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिजान खान की बहन और माँ ने बताया कि तुनिशा की माँ उनपर काम के लिए दबाव बनाती थी, जिसके चलते वे काफी तनाव में रहा करती थी। शिजान की बहन फलक नाज ने बताया की तुनिशा काम नहीं करना चाहती थी। वे घूमना चाहती थी, लेकिन उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा था। तुनिशा की माँ ने तब भी उनसे सांग शूट करवाया जब वे ऐसा नहीं करना चाहती थी।
शिजान खान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन सभी आरोपों का भी जवाब दिया है, जो तुनिशा की माँ ने शिजान और उनके परिवार पर लगाए है। शिजान के परिवार ने बताया कि तुनिशा की जो हिजाब पहने तस्वीर वायरल हो रही है वो शूटिंग के दौरान की है। शिजान ने कभी भी उन्हें हिजाब पहनने के लिए नहीं कहा। शिजान के परिवार ने कहा कि जहां तक उर्दू भाषा सिखाने का सवाल है तो वो उसे शो में बोलनी पड़ती थी, वैसे भी किसी भाषा का धर्म से क्या लेना देना ?
शिजान की परिवार के बेहद करीब थी तुनिशा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिजान की माँ कहकंशा फैजी ने मीडिया के सामने तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी रखा है जो उनकी मौत से पहले का है। इस वॉइस मैसेज में तुनिशा रोते हुए, शिजान की माँ से कहती है, ‘आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर एक बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे जहन में जो भी होगा मैं आपको बताऊंगी …लेकिन…पता नहीं…पता नहीं… मुझे खुद नहीं पता मेरे साथ क्या हो रहा है।’