
Twinkle Khanna Memories: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपना 48 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने बर्थडे के अवसर पर ट्विंकल खन्ना ने अपने बचपन की फोटो साझा की है। जिसमें वह पिता राजेश खन्ना के साथ नजर आ रही है। ट्विंकल की यह क्यूट फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है।
Twinkle Khanna Memories: ट्विंकल खन्ना ने साझा की जीवन की खट्टी-मीठी यादें
बॉलीवुड अभिनेत्री , लेखक , निर्माता ट्विंकल खन्ना आज 29 दिसंबर 2022 को अपना 48 जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने बचपन की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा की है। जिसमें वह पिता राजेश खन्ना के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही है।
ट्विंकल खन्ना ने अपनी बचपन की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,”जीवन की खट्टी-मीठी यादें। ‘ इन सबसे इतर, ट्विंकल खन्ना ने अपने बॉलीवुड लाइफ का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें अभिनय के क्षेत्र में मजा नहीं आया।
ट्विंकल का बेटा आरव
दरअसल , साल 2015 में मिड डे को दिए गए एक इंटरव्यू में अपने बेटे आरव का जिक्र करते हुए कहा था कि उनका बेटा उनकी फिल्मो का मजाक उडाता है। उस समय ट्विंकल खन्ना ने कहा था कि वह अपने बच्चों को अपनी फ़िल्में देखने नहीं देती है।
ट्विंकल खन्ना की जान फिल्म
ट्विंकल खन्ना ने कहा ,” मेरा बेटा आरव , जान फिल्म का एक दृश्य बार-बार देख रहा था। मैं नहीं बता सकती। वो फिल्म की क्लिप को बार बार चला रहा था। जिसमें मैं किसी शख्स के सीने को चुम रही होती हूं। और आरव ने मेरे जन्मदिन पर इसका कोलाज भी बनाया था। ”
मजा नहीं आया
ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा ,” मुझे नहीं लगता कि मेरे करियर को लेकर मेरा परिवार सपोर्टिव है। भले ही मैं नब्बे के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री रही लेकिन मुझे अभिनय में मजा नहीं आया। काम और करियर में फर्क होता है। मैंने इसको एन्जॉय नहीं किया। मैं बस घर पर किताबें पढ़ती थी और सेट पर बुनाई का काम भी करती थी। ये देखकर मेरा स्पॉट बॉय बोला ऐसा मत करिए , सब आंटी बोलेंगे ,मैंने उस छवि को जिया है।
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की फ़िल्में
वहीँ बात करें वर्क फ्रंट, ट्विंकल खन्ना ने बरसात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद ट्विंकल ने मेला , जान , इतिहास , जुल्मी , लव के लिए कुछ भी करेगा , जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
ट्विंकल खन्ना का पति
साल 2001 में ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार के साथ हो गई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम नितारा और आरव हैं।