4pillar.news

Anantnag में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

मार्च 11, 2021 | by pillar

Security forces killed two terrorists in Jammu and Kashmir’s Anantnag

Anantnag जिला में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है । इस एनकाउंटर की जानकारी आईजीपी विजय कुमार ने दी है ।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षा बलों के साथ देर रात चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है । मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं ।

Anantnag एनकाउंटर की आईजीपी विजय कुमार ने दी जानकारी

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के कांदीपुरा में बुधवार रात लो घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया । तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुक्षा बलों पर फायरिंग की ,जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया । मारे गए आंकवादियों की पहचान आदिल अहमद भट्ट और ज़ाहिर अमीन राठेर के रूप में हुई है ।

Anantnag एनकाउटर से पहले अल बदर कमांडर को किया ढेर

इससे एक दिन पहले , सुरक्षा बलों ने मंगलवार के दिन अल बदर के कमांडर को मारने में बड़ी सफलता हासिल की थी । एक पुलिस अधिकारी के अनुसार , सुरक्षा बलों ने गुप्त सुचना मिलने के बाद बारामुला जिला के तुज्जर इलाके के शेरपुरा में घेराबंदी कर अल बद्र कमांडर को मार गिराया ।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया । मुठभेड़ में मारे गए अल बद्र कमांडर की पहचान अब्दुल गनी ख्वाजा के रूप में हुई है । वह साल 2019 में सोपोर बस स्टैंड हमले में भी शामिल था ।

RELATED POSTS

View all

view all