जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने लश्कर के कमांडर सहित दो आतंकियों को किया ढेर
जुलाई 19, 2021 | by
कश्मीर घाटी के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर के एक कमांडर सहित दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है । इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के IGP विजय कुमार ने दी है ।
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । जहां एक तलाशी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर इशफाक अहमद डार सहित दो आतंकियों को मार गिराया है । इशफाक अहमद डार साल 2017 से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था । जिसके बाद वह आतंकी गतिविधियों मन शामिल हो गया ।वह कई पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल था ।
दरअसल,दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है । एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान इशफाक अहमद डार और स्थानीय के रूप में हुई है ।
जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ,” आतंकवादियों की सुचना मिलने के बाद शोपियां जिला के सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों द्द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया । यह सर्च ऑपरेशन जल्द ही एक एनकाउंटर में तब्दील हो गया । जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं ।”
उन्होंने बताया ,” इशफाक अहमद डार उर्फ़ अबू अकरम साल 2017 में पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद आतंकी संगठन एलईटी में शामिल हो गया था । वह कई पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल था । मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी शोपियां के रहने वाले थे । एनकाउंटर सुबह तीन बजे खत्म हो गया ।”
RELATED POSTS
View all