Press "Enter" to skip to content

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने लश्कर के कमांडर सहित दो आतंकियों को किया ढेर

Last updated on 06/08/2023

कश्मीर घाटी के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में लश्कर के एक कमांडर सहित दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है । इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के IGP विजय कुमार ने दी है ।

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । जहां एक तलाशी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर इशफाक अहमद डार सहित दो आतंकियों को मार गिराया है । इशफाक अहमद डार  साल 2017 से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था । जिसके बाद वह आतंकी गतिविधियों मन शामिल हो गया ।वह कई पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल था ।

दरअसल,दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है । एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान इशफाक अहमद डार और  स्थानीय के रूप में हुई है ।

जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ,” आतंकवादियों की सुचना मिलने के बाद शोपियां जिला के सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों द्द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया । यह सर्च ऑपरेशन जल्द ही एक एनकाउंटर में तब्दील हो गया । जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं ।”

उन्होंने बताया ,” इशफाक अहमद डार  उर्फ़ अबू अकरम साल 2017 में पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद आतंकी संगठन एलईटी में शामिल हो गया था । वह कई पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल था । मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी शोपियां के रहने वाले थे । एनकाउंटर सुबह तीन बजे खत्म हो गया ।”

More from CrimeMore posts in Crime »

One Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *